इटावा: रेडीमेड शोरुम पर काम करने वाले कर्मचारी की बाइक की टक्कर से हुई मौत, लुहन्ना चौराहा के पास सड़क पार करते समय हुआ हादसा
Etawah, Etawah | Nov 27, 2025 कचौरा रोड लुहन्ना चौराहा के पास रेडीमेड कपड़ों के शाेरु़म पर काम करने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार टक्कर मार गया। टक्कर लगने से घायल हुए कर्मचारी की आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में मौत हो गई। पिता की मौत से दो बेटों, बेटी समेत पत्नी को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा बाइक सवार की तलाश शुरु कर दी है।