फतेेहपुर: सूरतगंज ब्लॉक में बंदरों का बढ़ता आतंक, बंभनावा गांव में हमले में युवती हुई घायल
बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंभनावा गांव में एक और घटना सामने आई, जहां 18 वर्षीय कोमल देवी बंदरों के हमले से घायल हो गईं। कोमल देवी, जो राम सुमिरन की पुत्री हैं, रोज़ की तरह घर की छत पर जा रही थीं।