ठियोग: ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा, कांग्रेस सरकार ठियोग कुमारसैन क्षेत्र में जनता के हित में कार्य कर रही है
Theog, Shimla | Sep 15, 2025 ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौड़ ने सोमवार 6 बजे के आसपास कहा की ठियोग कुमारसैन क्षेत्र का कोई भी नागरिक सड़क या आधारभूत सुविधाओं की कमी से पीड़ित ना हों। चाहें विभाग कितना भी काम के बोझ तले दबे हों, जनता की सुविधा और राहत कार्यों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा की कांग्रेस सरकार लगातार देश हित में कार्य कर रहीं हैं।