डूंगरपुर: अर्थिंग लाइन की चपेट में आने से दंपत्ति हुए घायल, इलाज जारी है
डूंगरपुर। विद्युत की अर्थिंग लाइन की चपेट में आने से जिले के एक दंपति घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों का सर्जिकल ओर आईसीयू में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार शाम 7 बजे जिले के लोलकपुर गांव निवासी रूपली पत्नी शंकरलाल रोत निवासी लोलकपुर के घर के पीछे स्थित बिजली की डीपी लगी हुई थी तभी बिजली की चिंगारियां उड