चांपा: चांपा जक्शन में यात्री परेशान, ट्रेन हादसे के कारण कई ट्रेनें रद्द, यात्री दुखी
बिलासपुर जिले में हुए ट्रेन हादसे की वजह से चाम्पा जक्शन में 2 ट्रेन रद्द की गई, जिसके चलते यात्री घंटो परेशान होते रहे। जानकारी के अनुसार, कोरबा पैसेंजर के हादसे के बाद चाम्पा जक्शन से कोरबा पैसेंजर 1 और कोरबा पैसेंजर 2 ट्रेन को रद्द किया गया, जिसके चलते यात्री परेशान हो रहे है. यहां यात्रियों ने बताया कि यह घटना बड़ी घटना है।