सदर क्षेत्र के गांव नगला भोजा स्थित प्लॉट पर दबंग किस्म के लोगों द्वारा शराब पीने की मना करना एक दलित परिवार को भारी पड़ गया लोगों ने जमकर गाली गलौज देते हुए अचानक से लगातार कई राउंड फायरिंग कर दी !जिससे परिवार दहशत में आ गया और अपनी जान बचाने को लेकर दूसरे के घर में घुसकर जान बचाई शनिवार को दोपहर 1:30 बजे के लगभग परिवार ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है!