चौरीचौरा: एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही तुर्रा नाले में बस और ट्रक की भिड़न्त, पांच घायल
एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल तुर्रा नाले के समीप बस और में ट्रक मे भिड़ंत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में एम्स हॉस्पिटल भेजा गया।प्राप्त विवरण के अनुसार र अनुबंधित बस कुशीनगर से सवारी भरकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था।रविवार की सुबह लगभग पौने छह बजे ज्योही कुसम्ही जंगल के तुर्रा नाले के समीप पहुचा था कि अचानक सामने से टकरा गई