मुज़फ्फरनगर: युवक ने कावड़ के पास थूक कर किया खंडित, कांवड़ियों ने किया हंगामा, पुलिस ने आरोपी उस्मान को सलाखों के पीछे पहुंचाया
पुरकाजी में हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे दिल्ली निवासी बहन भाई कावड़ियों की कावड़ के पास एक व्यक्ति के द्वारा थूक दिया।ओर मौके से फरार हो फरार हो गया जिसको लेकर कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया हंगामा के बाद पुलिस के द्वारा कावड़ को थूक कर खंडित करने वाले आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इसके बाद दिल्ली निवासी कावड़िया अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।