बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली पंचायत के कालीचट्टान बिरहोरटंडा में आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों व नाइजर में अपहरण हुए प्रवासी मजदूरो के परिजनो के के बीच शनिवार को कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर सरकारी स्तर से मिलने वाले कंबल का वितरण किया गया है।वही इस शितलहरी में बिरहोर परिवारो को कंबल मिलते ही चेहरे में मुस्कान देखी गई।