अरैन: पूर्व विधायक सुरेश टाक शुक्रवार को अराई क्षेत्र के दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों व आमजन के अभाव अभियोग सुने
Arain, Ajmer | Sep 19, 2025 पूर्व विधायक सुरेश टांक ने अराई क्षेत्र का किया दौरा ग्रामीणो ने बताई समस्याएं शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे मिली जानकारी पूर्व विधायक सुरेश टांक ने क्षेत्र के गांवों में दौरा कर आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान पूर्व विधायक टांक ने कहा कि मैं हर सुख दुख में अपनों के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। टांक ने क्षेत्र के भारला, कटसूरा , अराई, छोटा लाम्बा , आकोड़िया,