चौसा: चौसा थर्मल पावर प्लांट: प्रभावित किसानों और मजदूरों ने बनारपुर में की बैठक, समस्याओं पर हुई चर्चा
Chausa, Buxar | Sep 18, 2025 चौसा थर्मल पावर को लेकर प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में गुरुवार को 2 बजे अपराह्न में पंचायत भवन, बनारपुर में एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रभावित किसान राजनारायण चौधरी एवं संचालन विजय नारायण राय ने की. कार्यक्रम में चौसा थर्मल पावर के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया. किसने की समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा की गई.