तरहसी: मनातू थाना के निर्मल उरांव ने छठ व्रतियों को सूखी आम की लकड़ी वितरित की
Tarhasi, Palamu | Oct 25, 2025 मनातू थाना क्षेत्र मे लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर दिन शनिवार को व्रतियों की सुविधा हेतु मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव द्वारा सुखी आम की लकड़ी का निःशुल्क वितरण किया गया। शनिवार को थाना प्रभारी ने मनातू प्रखंड के कई छठ घाटों पर जाकर जायजा लिया एवं सभी छठ घाटों को अच्छी साफ सफाई कराया गया। मनातू थाना के निर्मल उरांव ने छठ व्रतियों को सुखी आम की