चारामा: चारामा में कफन-दफन को लेकर विवाद तेज़, धर्मांतरण के मामले पर अंतिम संस्कार का विरोध
Charama, Kanker | Nov 29, 2025 कांकेर जिले में कफ़न-दफ़न को लेकर विवाद एक बार फिर उभर आया है। नरहरपुर क्षेत्र की धर्मांतरण कर चुकी महिला सोनबती गोटा का हार्ट अटैक से निधन हुआ, जिसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार चारामा मुक्तिधाम में किया। इसी दौरान सर्व हिंदू समाज के सदस्यों ने महिला के वर्ष 2008 में हुए धर्मांतरण का हवाला देकर मुक्तिधाम में दाह-संस्कार का विरोध किया।