कुंडम: पडरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक्टिवा को टक्कर मारी, चालक घायल
कुंडम थानांतर्गत पडरिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक चालक शनिवार की शाम 6 बजे के करीब लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए पीछे से एक्टिवा सवार ओम प्रकाश को टक्कर मारकर घायल कर दिया और मौका देखकर बाइक चालक भाग निकला।वही घायल ने हादसे की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाते हुए बताया की वह कुंडम काम से गया था।वही अपनी एक्टिवा से वापस घर खमरिया जा रहा था तब हादसा हुआ।