शामली: महिला कल्याण विभाग ने गुराना गांव में घरेलू हिंसा व दहेज उन्मूलन पर जागरूकता चौपाल का आयोजन किया
Shamli, Shamli | Oct 25, 2025 शनिवार शाम 4 बजे जिला प्रोबेशन अधिकारी शामली द्वारा बताया गया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा थानाभवन विकास खंड क्षेत्र के गांव गुराना में घरेलू हिंसा व दहेज उन्मूलन विषय पर जागरूकता चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में महिलाओं व बालिकाओं को घरेलू हिंसा से बचाव और दहेज के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गई। कानूनी प्रावधानों व हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराया।