कामडारा: सरिता बाजार टांड़ पर हिट एंड रन मामले में पीड़ित व्यक्ति ने कामडारा थाना में शिकायत दर्ज कराई
Kamdara, Gumla | Oct 12, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सरिता बाजार टांड़ पर गत 8 अक्टूबर को एक बोलेरो वाहन एक टुकटुकी आइसक्रीम गाड़़ी को धक्का मारकर भाग गया था।इस घटना मे आइसक्रीम बेचने वाला व्यक्ति विकास कुमार को चोट लगी थी।आज रविवार को कामडारा थाना मे उक्त बोलेरो वाहन के विरुद्ध हिट एंड रन के तहत मामला दर्ज कराते हुये लिखित शिकायत की है।