हंडिया: असवा दाउदपुर में मानसिक रूप से बीमार महिला घर से गायब, तलाश में जुटा परिवार
प्रयागराज के हडिया थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से बीमार महिला अपने दो छोटे बच्चों को छोड़कर लापता हो गई है। महिला की पहचान विमला देवी (35) के रूप में हुई है। वह आसवा दाउदपुर की रहने वाली है।विमला का विवाह नाथीपुर में हुआ था। मानसिक स्वास्थ्य की समस्या के कारण वह अपने मायके आसवा दाउदपुर में रह रही थी। उनके दो बच्चे हैं 6 वर्ष का बेटा और 3 वर्ष की बेटी।