बुंदेलखंड की धार्मिक नगरी पन्ना इन दिनों भक्ति और आस्था से सराबोर है। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर यहां चार शताब्दियों से चली आ रही परम पवित्र परंपरा “पृथ्वी परिक्रमा” का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो रहा है। श्री प्राणनाथ जी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में देशभर से आए हजारों सुंदरसाथ भक्त एकत्र हुए हैं।