बखरी: बखरी पीएचसी में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने बाल विवाह कुप्रथा मिटाने की शपथ ली
बखरी पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी और पदाधिकारी ने बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके से पदाधिकारी ने बाल विवाह कुप्रथा को रोकने और इसके लिए पहल करने की संकल्प ली। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी एएनएम जीएनएम स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य मौजूद थे।