पन्ना: टूरिस्ट बसों से अवैध सवारी ढोना पड़ा महंगा, एक बस ज़ब्त, दो पर ₹20,000 का जुर्माना
Panna, Panna | Nov 30, 2025 वो कहते हैं न, 'कानून के लंबे हाथ'! आज वही हाथ पन्ना में लम्बे हुए हैं उन 'टूरिस्ट' परमिट वाली प्राइवेट बसों की गिरेबां तक, जो परमिट तो लेती हैं दर्शन-भ्रमण के लिए, लेकिन धंधा करती हैं आम सवारी ढोने का! यातायात विभाग ने तड़के सुबह अचानक शिकंजा कसते हुए तीन ऐसी बसों को धर दबोचा। कार्रवाई इतनी सख्त रही कि एक बस को तो मौके पर ही 'सीज़' किया।