विगत दो दिनों से सतना शहर के लोग जाम के झाम से परेशान है।जाम का सबसे बड़ा कारण ईरिक्सा चालक के साथ ऑटो चालक जाम के साथ हादसों का कारण बने हुए है।उसी क्रम में रविवार की रात्रि धवारी चौराहा में जल्दबाज ऑटो चालक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर।स्कूटी सवार लहूलुहान हुआ है।घायल को स्थानीय निवासियो के द्वारा जिला अस्पताल में किया गया भर्ती।