सिहोरा: नरसिंह मंदिर के पास गेहूं से भरी ट्राली पलटी, चालक बाल-बाल बचा
बघराजी से गेहूं लोड सिहोरा मंडी आ रही ट्रैक्टर ट्राली नरसिंह मंदिर के पास चक्के का बेरिंग टूट जाने के कारण शुक्रवार सुबह 8:00 बजे पलट गई। जिसके कारण ट्राली में लदा हुआ किसान बघराजी निवासी जवाहर यादव का गेंहू बिखर गया। ट्रैक्टर चालक जमुनिया निवासी नंदू गोटिया ने बताया कि गेहूं लेकर सिहोरा मंडी बेचने जा रहे थे। गाड़ी का बेरिंग टूट जाने के कारण ट्राली पलट गई।