डोभी गया पटना फोरलेन सड़क बन जाने से गया, जहानाबाद और पटना के बीच की दूरी काफी कम हो गई है. 5 घंटे का सफर अब डेढ़ घंटे का ही रह गया है. सड़क बनने के बाद कई और सुविधाओं में विस्तार हुआ है. इसी कड़ी में अब एक और सुविधा यात्रियों को देने की तैयारी में NHAI जुट गया है. इसके तहत अब सड़क पर QR कोड (क्विक रिस्पॉन्स) लगाए जाएंगे, जिसके लिए अब जगह चिन्हित कर लिए गई ह