गुन्नौर: गांव खलीलपुर में झोपड़ी में लगी आग, सो रही बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर हुई मौत, हत्या का आरोप लगाया गया
तहसील गुन्नौर क्षेत्र के धनारी थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर निवासी बुजुर्ग महिला राममूर्ति पत्नी रामलाल कि गांव से करीब 100 मीटर की दूरी पर झोपड़ी थी। झोपड़ी में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला राममूर्ति सो रही थी। गुरुवार शाम करीब 6 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई। बुजुर्ग महिला आग से झोपड़ी के अंदर घिर गई और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा।