चान्हो: मांडर में सड़क दुर्घटना, घुघरी निवासी 55 वर्षीय दिलेश्वर गोप की मौत
Chanho, Ranchi | Nov 11, 2025 चान्हो थाना क्षेत्र के बीजुपाड़ा खलारी रोड में सोमवार रात 7 बजे सड़क दुर्घटना में मोपेड सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मांडर के घुघरी गांव निवासी दिलेश्वर गोप 55 वर्ष के रूप में की गयी है, बताया जा रहा है कि दिलेश्वर गोप अपनी नतनी को चान्हो के ताला खुरहाटोली छोड़ने गये थे औऱ वहीं से मोपेड में अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रहे एक...