परिहार: म0वि0 झपहा उर्दू परिहार में छात्रों को पर्यावरण चेतना के लिए प्रेरित किया गया
म0वि0 झपहा उर्दू स्कूल ने छात्रों में पर्यावरण चेतना बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। मिशन लाइफ के अनुसार छात्रों को पर्यावरण अनुकूल सोच और कार्यों के लिए प्रेरित किया गया।प्रधानाध्यापक राशिद फहमी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की बड़ी वैश्विक चुनौती है और बच्चों व युवाओं की भागीदार से ही सकारात्मक बदलाव संभव है