बड़हरा: अबू लाल के टोला गांव में बाइक दुर्घटना में जीजा-साली घायल, इलाज के लिए भेजा गया आरा सदर अस्पताल
कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के अबू लाल के टोला गांव के समीप स्थानीय थाना क्षेत्र के घाघर बिंद टोला गांव निवासी सोना लाल के पुत्र गौतम कुमार अपने भाई के साली निशा कुमारी को अगरसांडा गांव से घर बाइक पर ला रहा था तभी अबु लाल के टोला गांव के समीप बाइक दुर्घटना जिसमें जीजा साली घायल हो गए घायल जीजा साली को इलाज के लिए भेजा गया आरा सदर अस्पताल।