पडरौना: गौरीश्रीराम के रामनगर टोले पर हैंडपंप से पानी निकालने गई छात्रा को सांप ने डसा, इलाज के दौरान हुई मौत
कुशीनगर विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गौरी श्रीराम गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छात्रा आरती कुमारी की मौत सांप के डसने से हो गई। जानकारी के मुताबिक, बीती रात आरती घर के हैंडपंप से पानी भरने गई थी, तभी जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजन आनन-फानन में उसे दुदही सीएचसी ले गए,जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ले जाते समय मौत हो गई।