कर्वी: सोनेपुर में ट्रैक्टर से गिरकर अधेड़ घायल, जिलाअस्पताल में हो रहा इलाज
चित्रकूट ,कर्वी के सोनेपुर में ट्रैक्टर से नीचे उतर रही अधेड़ महिला,बेलिया पत्नी बोक्का नि0 सोनेपुर के परिजनों ने मंगलवार सुबह 10 बजे बताया की नीचे पड़े लोहे के एंगलो पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गई,रक्त श्राव होने के चलते महिला की हालत बिगड़ने लगी,परिजनों ने उसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, महिला का इलाज लगातार जारी है,घटना बीते सोमवार सुबह 10बजे की है।