प्रतापगंज: प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही NH-27 पर चायपत्ती से लदा ट्रक पलटा
प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही NH 27 पर सोमवार को सुबह चार बजे चायपत्ती से लदा ट्रक पलटी मारी।ट्रक सिलीगुड़ी से पंजाब जा रही थी।ड्राइवर ने बताया कि मोबाइल केबिन में गिर जाने के बाद उठाने के क्रम में स्टीयरिंग घूम गया और पलट गया।