पिथौरागढ़: डीडीहाट में मूसलाधार बारिश के चलते सड़क की सुरक्षा दीवार ढह गई, मकान में घुसा मलवा
डीडीहाट में हुई मूसलाधार बारिश से सोमवार लगभग 4:00 बुड़काफल के पास अस्कोट-कर्णप्रयाग सड़क की सुरक्षा दीवार ढह गई। इससे मलबा मुकेश जोशी के मकान में घुस गया। पूरे कमरों में कीचड़ भर गया है। इससे भवन स्वामी को काफी नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से भवन की सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण करने और क्षति का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है।