कोटड़ा: झाड़ोल गवरी का समापन: गडावण-वळावण रस्म के साथ उत्साह का झलक
Kotra, Udaipur | Sep 15, 2025 झाड़ोल में मां गौरज्या की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो गवरी उत्सव के समापन का प्रतीक है। गडावण रस्म के तहत गौरज्या माता की प्रतिमा को हाथी पर सवार कर शोभायात्रा निकाली गई, जिसके बाद वळावण रस्म के तहत प्रतिमा का जल में विसर्जन किया गया। इस दौरान क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल रहा।