कोईलवर: गिधा थाना में शस्त्रधारी को अंतिम तिथि से पहले शस्त्र सत्यापन कराने की दी गई जानकारी, नहीं कराने पर होगी कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शस्त्र सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। गिधा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गिधा थाना में 17 सितंबर 2025 से 23 सितंबर 2025 तक शस्त्र सत्यापन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शास्त्रधारी इस अवधि में सत्यापन नहीं करेंगे तो उनके लाइसेंस निलंबन हेतु प्रस्तावित किए जाएंगे।