हरदुआ सड़क गाँव के पास बाइक चालक के अनियंत्रित होकर गिरने का मामला सामने आया है, हादसे में घायल कोदुलाल अहिरवार को देर रात 108 एम्बुलेंस के पायलट नितिन सेन और emt रामकुमार साहू की मदद से इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल भेजा गया ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार दिया गया है।,इलाज जारी है।