रामनगर: वीकेंड के चलते लखनपुर, भवानीगंज, शिवलालपुर तक लगा लंबा जाम, यात्री अपने गंतव्य को जा रहे हैं जाम में फंसे
दीपावली पर्व के चलते लम्बा वीकेंड खत्म होने के बाद पहाड़ों से अपने गंतव्य को जा रहे यात्री लखनपुर,भवानीगंज,शिवलालपुर तक लोग जाम मे फसे है, वही जाम मे फसे लोगों ने दिन रविवार को 12 बजे बताया जाम लगने से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही जाम खुलवाने के लिए जगह-जगह पुलिस लगाई गई है यात्री को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।