सोनारायठाढ़ी: डहुआ पुल के पास बलेनो कार का संतुलन बिगड़ा, पेड़ से टकराई, चालक बाल-बाल बचा
सारठ देवघर मुख्य मार्ग डहुआ पुल के समीप संतुलन बिगड़ने से बलेनो कार सड़क से करीब 10 फीट नीचे पर पेड़ से टकराने के बाद रुकी जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गया संबंधित चालक बाल बाल बच गए स्थानीय ग्रामीणों के पहल पर उन्हें कार से निकलकर बाहर लाया गया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर वाहन को जप्त तक कर लिया।