शुक्रवार को करीब साढे 12 बजे खेकड़ा थाना क्षेत्र के खैला गांव निवासी बेद प्रकाश के मुताबिक बेटा प्रदीप बीएसएफ में कार्यरत है तथा राष्ट्र सेवा कर रहा है। भाई दीपक के झगड़े से परेशान होकर बेटा प्रदीप अपने बच्चों के साथ ड्यूटी स्थल मध्य प्रदेश में रहने लगा। बेटा बच्चों के साथ 20 अक्टूबर 2025 को छुट्टी लेकर दीपावली त्यौहार बनाने के लिए घर आया था।