मनिहारी: बौलिया में रेलवे द्वारा आरओबी निर्माण में संवेदक की मनमानी, ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया
मनिहारी के बौलिया रेलवे गुमटी अंडरपास आरओबी निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक बिना सूचना पट्ट लगाए मनमाने तरीके से काम कर रहे है ग्रामीण अबुजर, एवंमुन्ना ने रविवार को संध्या 05 बजे बताया कि अगर निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं किया गया तो हम लोग रेलवे के डीआरएम एमपी एमएलए से मिलकर गुहार लगाएंगे।