चैनपुर: चैनपुर के संत जॉन चर्च परिसर में करम महोत्सव का आयोजन
Chainpur, Gumla | Oct 12, 2025 चैनपुर के संत जॉन चर्च परिसर में रविवार को करम महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेतौर गुमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूषण तीर्की शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित आदिवासी समुदाय से कहा कि करम महोत्सव के अवसर पर जो आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।