थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर झाला निवासी विपिन कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते रविवार की सुबह 9 बजे जगह के विवाद को लेकर गांव के शीटू पुत्र कमलेश व कमलेश पुत्र धाराजीत व सुमित पुत्र वृजकिशोर ने बिपिन को गाली गलौज करते हुए लाठी डन्डो से मारपीट कर दी। है जव सुमित का भाई वचाने आया तो उसकी भी मारपीट कर दी।