उदपुरा माही नहर के पास मंगलवार शाम 4बजे एक गन्ने के खेत मे घायल हालत एक नील गाय पड़ी होने पर टिंबागामड़ी दावोड़ पाड़ा के विमल दावोड़, बालेश्वर,विनोद, रणछोड़,अनीराज आदि युवाओं ने देखी और जिसकी सुचना प्रशासन को दी गई। सूचना पर मौके पर वनपाल घाटोल राजेश भगोरा, सेनावासा पशु चिकित्सालय के डॉक्टर पशु चिकित्सक मांगीलाल,मय टीम के साथ पहुँचे और नील गाय का रेस्कयु किया गया।