धनवार: घर में आग लगने से भारी नुकसान, मुखिया ने मुआवजे की मांग की
धनवार प्रखंड के ग्राम भलुटांड के निवासी मनोज साव के मिट्टी के घर में शुक्रवार को आग लग गई। आग के कारण घर में रखे धान और बिचाली पूरी तरह जल गए, वहीं घर की तीन गाय भी गंभीर रूप से झुलस गई हैं। इस घटना ने पूरे गांव में चिंता और चिंता की स्थिति पैदा कर दी है।