नीम का थाना: तिवाडी के सेवानिवृत्ति समारोह में लोगों का लगा तांता, साफा व शाल ओढ़ाने वालों में मची होड़, डीजे पर जमकर थिरके छात्र
तिवाडी के सेवानिवृत्ति समारोह मे लोगो का लगा तांता। साफा व शाल ओढाने वालो मे मची होड़। डिजे पर जमकर थिरके छात्र। जुलुस के रूप मे घर तक छोड कर आए सभी। नीमकाथाना के शहीद जे पी यादव स्कूल के शिक्षक व समाजसेवी दिलिप तिवाडी का शनिवार दोपहर 2 बजे सेवानिवृत्ति होने पर उन्हे समारोह पुर्वक विदाई दी। दिलीप तिवारी को सेवानिवृत्ति पर विदाई देने वालों में होड़ मची रही|