मधुपुर प्रखंड के दलहा पंचायत अंतर्गत बांक नदी घाट से अवैध बालू का उठाव लगातार जारी है। दिन-रात ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के माध्यम से बालू की निकासी की जा रही है, जिससे नदी के प्राकृतिक स्वरूप और पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार करीब एक बजे बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।