टोडाभीम बालघाट क्षेत्र में सुहागिनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया करवा चौथ का पर्व, देर रात अर्ध देकर खोला व्रत
Todabhim, Sawai Madhopur | Oct 10, 2025
टोडाभीम बालघाट क्षेत्र में शुक्रवार को सुहागनों का सबसे बड़ा महापर्व करवा चौथ परंपरागत तरीके से मनाया गया,दिनभर बाजारों में सिंगार के समान खरीदने की महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी जिससे दुकान दारो के चेहरे खुशी से खिले उठे।सांय 5:00 बजे सामुहिक रूप से महिलाओं के द्वारा चौथ माता के मंदिर में पूजा की,इसके बाद देर रात 8:30 बजे चंद्रोदय पर अर्ध देकर व्रत खोला गया।