लोहावट: संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर 3 अक्टूबर को आऊ में निकाला जाएगा पथ संचलन, बैठक आयोजित हुई
संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर 3 अक्टूबर को आऊ में निकाला जाएगा पथ संचलन। पथ संचलन की तैयारियों को लेकर रात्रि आठ बजे गोसाईं मंदिर में बैठक का हुआ आयोजन। पथ संचलन कस्बे के विभिन्न मार्गों से निकाला जाएगा। मंडल कार्यवाह मनीष पंचारिया ने दी जानकारी।