बैतूल: बरसात में मंडई खुर्द और मंडई बुजुर्ग का आवागमन बंद, पुल निर्माण और भूमि पूजन कब?
Betul, Betul | Nov 24, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मंडई बुजुर्ग और मंडई खुर्द का बरसात के दिनों में आवागमन बंद हो जाता था लेकिन पंचायत द्वारा दोनों गांव के बीच सोमवार को स्वीकृति मिलने के बाद दोपहर 2:00 बजे भूमि पूजन किया गया।