नरेला: शाहबाद डेयरी पुलिस ने रोहिणी से शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार, पहले भी 20 आपराधिक मामलों में रहा है शामिल
डीसीपी ने सोमवार शाम 7:00 बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान रोहिणी सेक्टर 26 निवासी 38 वर्ष से कुलदीप राज उर्फ दीपू के तौर पर हुई है वह पहले से भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है