नावानगर में बंद हुई एथेनॉल कंपनी को लेकर सियासत गरमा गई है। एक तरफ जहां नावानगर में सरकार ने 125 एकड़ में 109 करोड़ खर्च कर स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनाने की योजना तैयार की है वहीं वहां पहले से स्थापित इथेनॉल कंपनी के आवंटन में भारी कटौती कर दी गई है जिससे कंपनी डेढ़ माह के लिए बंद हो गई है। मजदूरों को उनके घर भेज दिया गया है।