कैलारस: रिठोनिया गांव से गुजरी गैस पाइपलाइन में रिसाव, आग बुझाने में जुटा अमला, प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल
कैलारस के रिठोनिया गांव से गुजरी गैस पाइपलाइन लीक होने से आग बुझाने में आज प्रशासनिक अमला और गेल इंडिया की कर्मचारी जुटे रहे। ग्रामीण यह नजारा देखकर दंग रह गए, क्योंकि यह गेल इंडिया का थर्ड स्टेज ऑफ साइड मॉक ड्रिल था। मॉक ड्रिल में ADM अश्वनी रावत SDM मेंंघा तिवारी SDOP उमेश मिश्रा सहित गेल इंडिया के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 28 जनवरी को 12 - 2 बजे तक हुआ।